सुपौल। मरौना प्रखंड क्षेत्र के ललमनीया पंचायत के मुंगराहरा वार्ड नंबर 14 में सरकारी पोखर की जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बुधवार को ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।
गांव के प्रवेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामबाबू मंडल, दीपक कुमार, पवन मंडल, प्रमोद कुमार और मोहम्मद सलमान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मौजा-ललमनियाँ, थाना नंबर-103 के अंतर्गत खाता-240, खेसरा-1582, 1583 में लगभग 25 एकड़ में फैली सरकारी पोखर की जमीन गैरमजरूआ खास खाते में दर्ज है। इस भूमि का उपयोग वर्षों से ग्रामीण निकास और खेत-खलिहान के लिए आने-जाने के रास्ते के रूप में करते आए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग जबरन इस जमीन पर चारदीवारी (घेराबंदी) कर रहे हैं, जिससे उनकी आवाजाही बाधित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने और पोखर की जमीन को संरक्षित करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर मरौना अंचल अधिकारी पिंटू कुमार चौधरी को लिखित आवेदन सौंपा। अंचल अधिकारी ने बताया कि संबंधित भूमि की जांच की गई है और पाया गया कि ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अतिक्रमण नहीं रोका गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों को न्याय मिल पाता है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं