सुपौल। छातापुर प्रखंड के सोहटा पंचायत अंतर्गत गिरिधरपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमार सुधाकर भाई और सुपौल जिला की मुख्य संचालिका बीके शालिनी दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
शाखा के शुभारंभ के साथ ही तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर की भी शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों और धर्मप्रेमियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया, वहीं भक्ति भाव से ओतप्रोत सुमधुर गीत-संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समां बाँध दिया।
इस अवसर पर दरभंगा से पहुंचे मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमार सुधाकर भाई ने राजयोग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजयोग हमारे जीवन में शांति, प्रेम, आनंद और पवित्रता लाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि मानसिक और आत्मिक उन्नति के लिए राजयोग एक अचूक उपाय है।
मुख्य संचालिका बीके शालिनी दीदी ने संस्था के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था आज विश्व के 140 से अधिक देशों में अपनी आध्यात्मिक सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानव जीवन में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करना है।
कोई टिप्पणी नहीं