सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार शाम 5 बजे सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के कोसी रोड स्थित वार्ड संख्या 11 से एक प्रचार रथ को रवाना किया गया, जिसका नेतृत्व भाजपा जिला मंत्री महेश देव ने किया।
यह प्रचार रथ सुपौल जिले के सभी पंचायतों, गांवों और मोहल्लों में जाकर आम लोगों से आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करेगा। इस रथ के माध्यम से जनता को पीएम के विचारों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में भाग ले सकें।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री महेश देव, बूथ अध्यक्ष रवि कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजीव कुमार ठाकुर, संजय शर्मा, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, मो. शाहिद, जगदीश कामत, विजय मेहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा नेताओं ने बताया कि यह प्रचार रथ जन-जन तक पहुंचकर प्रधानमंत्री के संदेश को प्रसारित करेगा और जनता से आग्रह करेगा कि वे 24 अप्रैल को बड़ी संख्या में मधुबनी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनें।
कोई टिप्पणी नहीं