सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के झखाड़गढ़ वार्ड संख्या चार में मंगलवार को एक बड़ी अगलगी की घटना सामने आई। गेहूं फसल की तैयारी के दौरान थ्रेसर से निकली चिंगारी से अचानक भुसाघर में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने तेजी से फैलते हुए लगभग दो बीघा क्षेत्र में तैयार रखे गए गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल को सूचना दी, जिसके बाद त्रिवेणीगंज से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना स्थल पर पहुंचे उपमुखिया पति बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह नुकसान पंचायत समिति सदस्या गायत्री देवी का हुआ है। उनके पुत्र प्रदीप सिंह ने बताया कि थ्रेसर से काम के दौरान निकली चिंगारी ने पहले भुसाघर में आग पकड़ी और फिर पास में रखे गेहूं की बोझ को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं