Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को दिखाई हरी झंडी



सुपौल। आज का दिन पिपरा वासियों के लिए ऐतिहासिक बन गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दोपहर 12:24 बजे अमहा पिपरा रेलवे स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर सहरसा के लिए रवाना किया।

इस ऐतिहासिक मौके पर स्टेशन परिसर में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं, बच्चे, रेलवे व प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित थे। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को लोको पायलट प्रदीप कुमार ने संचालित किया, जबकि ट्रेन में गार्ड के रूप में करण कुमार और टीटीई की ड्यूटी पर तैनाती थी।

स्टेशन प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार संभाल रहे थे, जबकि बुकिंग काउंटर पर सौरव कुमार और निरंजन कुमार सक्रिय थे। समस्तीपुर मंडल से नामित नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार, मनोज कुमार पासवान, एई अंबुज कुमार सिन्हा, सेक्शन इंजीनियर अमितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ भी तैनात थी।

प्रभारी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के लिए कुल 193 टिकट 2935 रुपये की राशि में कटे। साथ ही उन्होंने बताया कि नई समय सारणी के अनुसार शुक्रवार से नियमित सेवा शुरू होगी। ट्रेन सुबह 6:00 बजे अमहा पिपरा से खुलेगी, 6:10 बजे थूमहा, 6:50 बजे सुपौल और 8:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सहरसा से दोपहर 2:05 बजे रवाना होकर शाम 5:00 बजे पिपरा लौटेगी।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए कार्यक्रम को सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। स्टेशन व ट्रेन की साज-सज्जा नहीं की गई थी, लेकिन मधुबनी से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया, जहां बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी।

ट्रेन रवाना होने से पूर्व स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से फूल, अक्षत, धूप और अगरबत्ती के साथ रेल इंजन की पूजा-अर्चना कर सुरक्षित यात्रा की कामना की। प्रशासनिक व्यवस्था की निगरानी राजस्व पदाधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा कर रहे थे। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह व रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. बी. बी. सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ स्टेशन पर तैनात रही।

कोई टिप्पणी नहीं