- युवाओं में बन रहा फैशन, स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
जोगबनी। शहर में तंबाकू युक्त गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर सरकारी प्रतिबंध लागू होने के बावजूद इसका अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है। स्थानीय बाजार से लेकर मोहल्लों तक की किराना और पान दुकानों पर यह उत्पाद आसानी से उपलब्ध हैं। युवाओं में गुटखा सेवन का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जो अब सिर्फ एक लत नहीं, बल्कि फैशन का रूप लेता जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध व्यापार में बड़े स्तर के थोक विक्रेता भी शामिल हैं। नगर प्रशासन, पुलिस और उत्पाद विभाग की अनदेखी से गुटखा विक्रेता पूरी तरह बेखौफ होकर कारोबार कर रहे हैं। यह लापरवाही आम जनमानस के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बनती जा रही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गुटखा सेवन से मुंह का कैंसर, दांतों की हानि, सांस संबंधी रोग और अन्य कई गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। इसके बावजूद युवाओं में इसका चलन चिंताजनक रूप से बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने गुटखा और पान मसाला की बिक्री व सेवन पर रोक लगाई है, और इसके उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है। बावजूद इसके, शहर में खुलेआम इसकी बिक्री हो रही है, जो प्रशासनिक सक्रियता पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और उत्पाद विभाग से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही गुटखा के दुष्प्रभाव को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता जताई गई है, ताकि विशेषकर युवा वर्ग को इससे बचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं