सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घायलों को राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाना पड़ा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।
पहली दुर्घटना डपरखा के पास हुई, जहां बाजार से प्रतापपुर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा को विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार मोहम्मद वासिल (48 वर्ष), निवासी प्रतापपुर वार्ड संख्या 02, और बाइक सवार खलील अहमद अंसारी (52 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं दूसरी घटना एनएच 327ई पर पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग स्थित बघला पुल के समीप हुई। एक तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाजार से मलहनमा की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के इकराहा वार्ड संख्या 3 निवासी प्रदीप राम (25 वर्ष) और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरेरवा वार्ड संख्या 15 निवासी प्रवेश कुमार (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को भी प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
इस पूरे मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं