- मुख्य अतिथि बैद्यनाथ मेहता ने किया उद्घाटन, बोले-संघर्ष करने वाला ही होता है विजेता
सुपौल। चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत स्थित समदागढ़ शिवनगर में तीन दिवसीय रामनवमी महादंगल का भव्य शुभारंभ सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं राजद नेता बैद्यनाथ मेहता ने फीता काटकर बतौर मुख्य अतिथि किया।
चैती दुर्गा पूजा समिति, समदा गढ़ द्वारा आयोजित इस महादंगल में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं दर्शकगण शामिल हुए। समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री मेहता का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपने संबोधन में बैद्यनाथ मेहता ने कहा कि दंगल जैसे पारंपरिक खेल अब विलुप्त होते जा रहे थे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसके आयोजन से एक बार फिर पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने आयोजन समिति को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कुश्ती केवल ताकत का नहीं, बल्कि संघर्ष और आत्मविश्वास का खेल है। जो अंत तक लड़ता है, जीत उसी की होती है।
बैद्यनाथ मेहता ने आगे कहा कि वे भी इस वर्ष छातापुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े राजनीतिक “महादंगल” के लिए तैयारी कर रहे हैं और जीत की उम्मीद में जनता के समर्थन और आशीर्वाद की अपील करते हैं। उन्होंने छातापुर को “गिरवी और बाहरी मुक्त” बनाने की बात कहते हुए क्षेत्रीय स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष का ऐलान किया।
इस अवसर पर मेला कमिटी के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव नितेश यादव, उपाध्यक्ष राम प्रसाद यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जवाहर ऋषिदेव, रामचंद्र मेहता, दिनेश दिनकर, संतोष यादव, अरविंद भारती, शिवनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महादंगल में विभिन्न क्षेत्रों के पहलवान अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं