Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा, सर्वेक्षण की समय सीमा बढ़ी


सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आवास कार्यालय में बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आवास कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण कार्य और आवास निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत सर्वेक्षण कार्य की समय सीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। अब तक 31 मार्च तक सामान्य कोटि के 24,730 एवं एससी-एसटी वर्ग के 8,434 परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। बढ़ी हुई अवधि में दलित एवं महादलित बस्तियों में छूटे हुए योग्य परिवारों, कोविड के बाद वापस लौटे प्रवासी मजदूरों, विधवा और दिव्यांगजनों को सूची में जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीन हजार 396 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से तीन हजार 299 लाभुकों को स्वीकृति मिल चुकी है। अब तक तीन हजार 65 लाभुकों को पहली किस्त, 934 को दूसरी किस्त, और 763 लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इनमें से 754 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण पूरा कर लिया है।

बीडीओ ने बताया कि आधार पेंडिंग के कारण 176 लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा सकी है। उन्होंने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया कि वे ऐसे लाभुकों को बैंक शाखा ले जाकर जल्द से जल्द उनके खातों का केवाईसी पूरा करवाएं। बैठक में आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर, रौशन कुमार जायसवाल सहित सभी आवास सहायक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं