सुपौल। बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
इस वर्चुअल बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध विभाग, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
सुपौल जिले की ओर से इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी संदीप कुमार, अधीक्षक मद्य निषेध लाला अजय कुमार सुमन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की।
बैठक में विभिन्न योजनाओं, विभागीय लक्ष्यों एवं कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी नीतियों के कार्यान्वयन में गति लाना एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति से मुख्य सचिव को अवगत कराया और आगे की रणनीति पर विमर्श किया।
कोई टिप्पणी नहीं