Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल कार्यालय परिसर से दिनदहाड़े बाइक की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल


सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित श्रवण कुमार, जो राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे गांव निवासी योगेन्द्र यादव के पुत्र हैं, किसी केस की तारीख में शामिल होने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे।

श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी हीरो कंपनी की ग्लैमर मोटरसाइकिल (नंबर BR-50/6811) अनुमंडल परिसर में खड़ी कर दी थी और अपने अधिवक्ता के पास हाजिरी लगाने चले गए थे। करीब एक घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब है।

मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद श्रवण कुमार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब परिसर में वाहन चोरी हुई हो, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

लोगों ने अनुमंडल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। दिनदहाड़े अनुमंडल जैसे संवेदनशील स्थल से बाइक चोरी की घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं