सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक भीषण अग्निकांड में चार परिवारों के पांच घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में लगभग 5 से 6 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित परिवारों का नगदी, अनाज, फर्नीचर, कागजात और घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत अख्तर के घर से हुई। पास में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी ने सबसे पहले आग की लपटें देखीं और शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रताप विराजी एवं सरपंच मजीद साफी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए प्रतापगंज थाना, भीमपुर थाना और अनुमंडल कार्यालय वीरपुर को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग की इस घटना में बुचाई साफी का एक घर, गैस सिलेंडर, नगदी 3000, अनाज, फर्नीचर व जरूरी कागजात जलकर खाक हो गया। वहीं अख्तर के दो घर सहित सारा सामान नष्ट हो गया। मोहम्मद रहमान साफी का एक घर तथा मोहम्मद जाकिर के दो घरों में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
घटना की सूचना अंचलाधिकारी प्रतापगंज को भी दी गई, परंतु समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवारों को न तो कोई सरकारी सहायता मिली थी और न ही किसी गैर सरकारी संस्था की ओर से कोई मदद पहुंची थी। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल राहत प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं