सुपौल। सिमराही बाजार के करजाईन रोड स्थित डिजनीलैंड मेले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। झूला झूलते समय रील बनाने के दौरान एक युवक अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित भीड़ ने मेले में तोड़फोड़ कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेला परिसर में लगे टावर झूले पर कुछ युवक मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के गद्दी निवासी 18 वर्षीय मो. कुदरत का संतुलन बिगड़ गया और वह ऊँचाई से नीचे गिर गया। लोगों ने तुरंत उसे उठाकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल, सुपौल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद कुछ लोग आक्रोशित हो गए और मेला परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान स्टाफ से मारपीट भी की गई, जिसमें कई महिला कर्मचारी जख्मी हो गईं। मेले के संचालक दरभंगा निवासी मो. हासिम ने बताया कि कुछ युवक चलते झूले पर खड़े होकर रील बना रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि इस घटना से 1 से 1.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं