Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : भगैत महासम्मेलन में भगैत गायकी से गूंज उठा इलाका



सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मयूरवा वार्ड एक की सीमा पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासम्मेलन के 62वें वार्षिक महाधिवेशन का दूसरा दिन पूरी तरह भगैत गायकी के रंग में रंगा रहा। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दूर-दराज से आए पंजियारों ने अपनी अद्भुत गायकी से सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पंजियारों ने माँ भगवती, कारू बाबा, धर्मराज बाबा, बैनी पंजियार, अंदु पंजियार, ज्योति पंजियार, हरिया तथा राजा चंद्रबली जैसे लोकपौराणिक पात्रों के प्रसंगों का गायन कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है, जिसके दर्शन के लिए न सिर्फ आसपास के क्षेत्रों से, बल्कि दूर-दराज से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

इस भगैत महासम्मेलन का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है, जिसमें समाजिक समरसता और आस्था की अनूठी झलक देखने को मिल रही है। आयोजन समिति से जुड़े लोग पूरी श्रद्धा और जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के मालाधारी उपेंद्र यादव ने बताया कि यह भगैत महासम्मेलन कुल 72 घंटे तक चलेगा और इसका समापन शनिवार की शाम को किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर कई प्रसिद्ध लोकगायक भी आमंत्रित किए गए हैं, जिनकी प्रस्तुतियां आयोजन को विशेष बना रही हैं। 

 


कोई टिप्पणी नहीं