सुपौल। नगर पंचायत सिमराही के जेपी चौक पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अचानक पहुंचे और चाय की चुस्कियों के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से मुलाकात की। इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को अब बदलना ही होगा, और यह बदलाव बिहार की जनता ही लाएगी। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी की समस्या को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां के युवा रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं और अन्य राज्यों की तरक्की में योगदान दे रहे हैं, जबकि उनका अपना राज्य पिछड़ता जा रहा है।
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बिहार के विकास के लिए जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व और जनभागीदारी हो। उन्होंने लोगों से जनसुराज अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए बदलाव की प्रक्रिया में भाग लेने को कहा। इस मौके पर जनसुराज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित भगत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू भगत, चंदन गुप्ता समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं