- विद्यालय में 95% रिजल्ट, 50% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में हासिल की सफलता
![]() |
गणित शिक्षक चंदन कुमार झा के साथ टॉपर्स |
सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत कटहारा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 विद्यार्थियों और कक्षा 9वीं के वार्षिक परीक्षा में टॉप 10 छात्रों को सम्मानित किया गया।
मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष विद्यालय का कुल परिणाम 95% रहा, जिसमें 50% छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विशेष बात यह रही कि विद्यालय के टॉप 5 मैट्रिक टॉपर्स में 4 बेटियों ने स्थान बनाकर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बनीं।
मैट्रिक परीक्षा टॉपर्स में सानिया प्रवीण – 457 अंक (प्रथम स्थान), करिश्मा कुमारी – 449 अंक (द्वितीय स्थान), कनिज फातमा – 419 अंक (तृतीय स्थान), गिरिराज पटेल – 406 अंक, बीभा कुमारी – 399 अंक रहे। वहीं कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा में मो. अल्ताफ ने 425 अंक लाकर प्रथम और आरती कुमारी ने 404 अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
![]() |
सानिया प्रवीण |
छात्रा सानिया प्रवीण ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से विद्यालय जाती थीं और समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद गणित शिक्षक चंदन कुमार झा द्वारा आयोजित क्रैश कोर्स व टेस्ट सीरीज़ की बदौलत उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली। उन्होंने कहा कि सेंटअप परीक्षा के बाद बोर्ड पैटर्न पर प्रत्येक विषय की 5-5 टेस्ट सीरीज ने उनकी कमजोरी उजागर करने और उसमें सुधार का अवसर दिया।
गणित शिक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति चिंताजनक रही है, इसलिए विद्यालय द्वारा बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। टॉप करने वाली सभी छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय आती थीं और सभी शिक्षकों का सहयोग उन्हें मिला, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।
समारोह के दौरान सभी टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 9वीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका स्मिता ठाकुर, हिंदी शिक्षिका सुजाता कुमारी, विज्ञान शिक्षक दिवाकर मिश्र, शिक्षिका सुनिधि प्रिया सहित कई अभिभावक भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं