सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के दिघीया गांव वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई, जिससे तीन घर और दो दुकानें जलकर राख हो गईं। बुधवार को अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री प्रदान की और आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में दो परिवारों को तत्काल सहायता दी गई है, और प्रशासन आगे भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगा।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग में उनके घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी और अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया है, जिससे उनके सामने रहने और खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने आपदा के बाद राहत कार्य तेज कर दिया है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले शत्रुघ्न शाह के पुत्र इंद्रदेव साह और इंद्रजीत साह के घर में लगी, जिससे उनके तीन घर पूरी तरह जल गए। वहीं, उनके घर के समीप स्थित रामानंद विश्वास और कमलेश कुमार की दुकानें भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गईं। हालांकि, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं