Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में बीती देर रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ की। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे जब मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा पाया। मंदिर के भीतर प्रवेश करने पर वहां का दृश्य देख लोग दंग रह गए—सामान तितर-बितर था, कलश टूटे हुए थे, और मूर्ति के गले से चांदी की माला टूटी पड़ी थी। अष्टयाम मंडप में भगवान के फोटो भी अस्त-व्यस्त कर दिए गए थे।

घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते सैकड़ों स्थानीय लोग मंदिर पहुंचकर अपने स्तर पर जांच करने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम और एसडीपीओ को भी दी।

सूचना पर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। जिला मुख्यालय से एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहीं, सहरसा से खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया, लेकिन उसने 100 मीटर तक जाकर वापस लौटने की प्रतिक्रिया दी।

मंदिर में हुई इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने दुकानें बंद रखीं और शांतिपूर्ण धरना दिया। प्रशासन की ओर से तीन दिनों के भीतर दोषियों को पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं