सुपौल। मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार और रविवार को बसंतपुर प्रखंड के तीन अलग-अलग पंचायतों में किया गया। इस दौरान जीविका से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री के महिला संवाद कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा और महिला सशक्तिकरण व उनके उत्थान से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली।
बसंतपुर जीविका के सीसी अविनाश कुमार बर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 जून तक चलेगा। रविवार को बसंतपुर प्रखंड के तीन पंचायतों – बनेली पट्टी, भगवानपुर और भीमनगर – में कुल चार स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बनेली पट्टी पंचायत में दो स्थानों पर और शेष दोनों पंचायतों में एक-एक स्थान पर कार्यक्रम हुआ। सभी जगहों पर लगभग 45 मिनट का वीडियो दिखाया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न महिला केंद्रित योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सतत जीवकोपार्जन योजना, नशा मुक्ति अभियान, बालिका साइकिल योजना, बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के सफल संचालन में जीविका के सीसी रवि रंजन, राजकुमारी, पवन कुमार झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्रामीण महिलाओं ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया और इन योजनाओं से जुड़ने की इच्छा जताई।
कोई टिप्पणी नहीं