सुपौल। जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष राज नारायण प्रसाद गुप्ता के सम्मान में अभिनंदन सह पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने की, जबकि पूर्व विधायक विजय कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत कांग्रेसजनों द्वारा दोनों नवनियुक्त नेताओं के स्वागत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार प्रकट करते हुए की गई। वक्ताओं ने कहा कि दोनों ही नेता अनुभव एवं समर्पण की दृष्टि से पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। उनके नेतृत्व में संगठन पंचायत स्तर तक और अधिक सशक्त एवं सक्रिय होगा।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रो. यादव को भी पार्टीजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया है। कार्यक्रम के दौरान करतल ध्वनि के बीच उन्होंने अपना प्रभार नए जिलाध्यक्ष को सौंपा।
अपने संबोधन में सूर्यनारायण मेहता एवं राज नारायण प्रसाद गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर वंशमणि सिंह, जय प्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, रमेश प्रसाद यादव, सूर्यनारायण यादव, नरेश कुमार मिश्र, गोपाल झा, सुभाष प्रसाद सिंह, शिवनंदन यादव, महेश पांडेय, सगीर आलम, महेश प्रसाद यादव, मो. उस्मान, मो. जमील अनवर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, सच्चिदानंद यादव, कौशल यादव, जगदीश विश्वास, अमरनाथ झा, सावित्री देवी, लक्ष्मण झा, विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल झा सहित कई अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं