Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, छात्रों को किया गया जागरूक


सुपौल। निर्मली में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी अक्षयवर नाथ के नेतृत्व में एचपीएस कॉलेज मैदान में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और छात्रों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

मैराथन में राजु फिजिकल ग्रुप के छात्र तथा अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अनिल कुमार ने प्रथम, शैलेन्द्र कुमार ने द्वितीय और रमेश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयवर नाथ ने अपने हाथों से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में फिजिकल ग्रुप के छात्रों को अग्निशमन कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार की आग और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें आपातकालीन स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों, अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग और आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के तरीकों के बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में अग्निशमन सेवा के इन्देश कुमार, नरेश कुमार, भानु चौहान, शैलेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार, विजेन्द्र कुमार, भीम शंकर कुमार, रंजीत कुमार, पवन कुमार और रंजन कुमार समेत कई कर्मी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस जागरूकता अभियान की सराहना की और इसे युवाओं के लिए एक जरूरी पहल बताया।

कोई टिप्पणी नहीं