सुपौल। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शनिवार को सुपौल जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्मली प्रखंड में नवसृजित प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों के पदाधिकारियों को निबंधन प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले नवस्वीकृत गोदामों के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।
शिलान्यास कार्यक्रम क्रमशः परमानन्दपुर पैक्स (बसंतपुर प्रखंड), पथरा गोरधैय पैक्स (त्रिवेणीगंज प्रखंड) और भवानीपुर दक्षिण पैक्स (प्रतापगंज प्रखंड) में आयोजित किए गए। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सहकारिता प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सुपौल जिला प्रशासन और सहकारिता विभाग की कार्यशैली की सराहना करते हुए विशेष रूप से धान अधिप्राप्ति कार्य में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर जिलाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि जिले के 166 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की स्थापना सराहनीय पहल है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों को उर्वरक व्यवसाय हेतु अनुज्ञप्ति जल्द से जल्द प्रदान की जाए, ताकि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।
इसके अलावा मंत्री ने जन औषधि केंद्रों की स्थापना को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि अधिकाधिक पैक्सों में ऐसे केंद्र खोले जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती एवं जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, सुपौल के प्रबंध निदेशक, सहायक निबंधक (सहकारिता), त्रिवेणीगंज एवं वीरपुर के अंकेक्षण पदाधिकारी, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स प्रतिनिधिगण एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री को पाग, चादर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं