- तेज बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान, कटाई में हो सकती है देरी
सुपौल। जिले में बुधवार को हुई अचानक बारिश ने जहां आम लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दोपहर बाद हुई इस बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में इस बदलाव को आमजन ने राहत की बारिश बताया, लेकिन इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं।
इस समय खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है और कई जगहों पर कटाई का कार्य भी जारी है। ऐसे में अचानक हुई तेज बारिश ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो फसल की कटाई में देरी हो सकती है और उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल की सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था करें और मौसम के पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखें। प्रशासन ने भी बदलते मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं