सुपौल। हरि प्रसाद साह महाविद्यालय, निर्मली के प्रधानाचार्य डॉ. उमाशंकर चौधरी का सोमवार को स्थानांतरण हो गया। उनकी जगह डॉ. इंद्रदेव सिंह यादव को नया प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज कर्मियों ने उन्हें बुके भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।
नए प्रधानाचार्य डॉ. इंद्रदेव सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वे शिक्षक व छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों ने डॉ. उमाशंकर चौधरी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा शिक्षकों और छात्रों के हित में तत्पर रहे। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय ने कई उपलब्धियाँ हासिल कीं।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी कुमार गंगेश गुंजन, ललन कुमार, लेखपाल विपिन कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार, शशिभूषण प्रसाद, ऋषि झा, जीवछ सिंह, प्रभात मनी, कुंदन, अजित, सीताराम सहित सेवानिवृत्त कर्मी रामलखन भंडारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और नए प्रधानाचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं