सुपौल। रामनवमी के पावन अवसर पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा छातापुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कोसी विभाग संयोजक मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया।
शोभायात्रा डहरिया पुल के समीप से प्रारंभ होकर एसएच 91 मार्ग होते हुए ब्लॉक चौक, बस पड़ाव, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर चौक से गुजरती हुई बलुआ बाजार की ओर रवाना हुई। जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वज, पताका और प्रतीकात्मक अस्त्र लेकर चल रहे थे। आकर्षक रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और बजरंगबली की मनमोहक झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शोभायात्रा में स्थानीय विधायक एवं पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
सुरक्षा के मद्देनज़र त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रखंड प्रशासन के अधिकारी व बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शोभायात्रा के साथ मुस्तैद दिखे।
बस पड़ाव के समीप सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार भगत द्वारा रामभक्तों के लिए शरबत और शीतल पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई थी। युवाओं और पड़ाव कर्मियों ने गर्मी के बीच शर्बत पिलाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने का कार्य किया।
कोई टिप्पणी नहीं