सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के स्वर्गीय सहदेव मुखिया प्राथमिक विद्यालय, टपरा देहियार टोला टेकुना के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद मंडल के सेवानिवृत्ति पर एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस विदाई-सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक सत्येंद्र नारायण पासवान ने की।
समारोह में विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों, प्रखंड के अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय टेकुना के प्रधानाध्यापक अरफेबिलाह अंसारी, वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिन्हा (चुलबुल), अरविंद कुमार, सुबोध पासवान, मनीष कुमार, राम पुकार साह, अर्जुन कुमार, मध्य विद्यालय छिटहा के प्रधानाध्यापक विद्यासागर महासेठ, प्राथमिक विद्यालय सूरियारी दास टोला टेकुना की प्रधानाध्यापिका ईशा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय इमामपट्टी के प्रधानाध्यापक सदानंद मंडल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने उमेश प्रसाद मंडल के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय और शिक्षा को समर्पित शिक्षक थे। उनके कार्यकाल में विद्यालय में पक्के भवन, चाहरदीवारी, शौचालय व रसोईघर का निर्माण हुआ, जिससे बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर उमेश प्रसाद मंडल ने विद्यालय की जिम्मेदारी वरिष्ठ शिक्षक सत्येंद्र नारायण पासवान को सौंपी। जब उन्हें संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया, तो दोनों शिक्षक भावुक हो गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उनकी आंखों में आंसू देखकर वहां मौजूद शिक्षक, छात्र-छात्राएं और रसोईया भी भाव-विह्वल हो गए।
सत्येंद्र नारायण पासवान ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालय मात्र दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा था, अब उनके अकेले के लिए जिम्मेदारी निभाना कठिन होगा। उन्होंने कम से कम दो और शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक अरफेबिलाह अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और उपस्थित सभी अतिथियों व बच्चों को भोजन के बाद समारोह संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं