सुपौल। बसंतपुर प्रखंंड अंतर्गत रतनपुर पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.300 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत स्थित साहेबान वार्ड नंबर 06 निवासी उदयचन्द्र सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए रूसेन फ्लावर ब्रिक्स ब्रांड की नेपाली शराब के साथ तस्कर को धर-दबोचा। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं