Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी के 9वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स का भव्य दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद 33 जवानों ने प्राप्त की दीक्षा



सुपौल। आसनपुर कुपहा स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को 9वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (BRTC) का भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। 24 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद 33 जवानों ने दीक्षा प्राप्त की।

समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी संजय कुमार शर्मा सहित अधिकारीगण, प्रशिक्षुओं के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 30 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था, जिसमें देश के 11 राज्यों से आए जवानों ने भाग लिया। इनमें हरियाणा और राजस्थान से 7-7, उत्तर प्रदेश से 6, महाराष्ट्र से 5, मध्य प्रदेश से 2 तथा आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल से एक-एक जवान शामिल रहे। यह विविधता एसएसबी की अखिल भारतीय भावना का प्रतीक रही।

शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, 4 स्नातक, 20 इंटरमीडिएट और 9 मैट्रिक पास जवानों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। इनमें 09 कांस्टेबल (ड्राइवर) और 24 हेड कांस्टेबल (मैकेनिक) के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अधिकतर प्रशिक्षुओं की उम्र 30 वर्ष से कम है। ये जवान तेजपुर, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ और एफएचक्यू, नई दिल्ली के विभिन्न फ्रंटियर्स से चयनित हुए थे।

प्रशिक्षण के दौरान जवानों को सैन्य अनुशासन, हथियार संचालन, फायरिंग, फील्ड इंजीनियरिंग, बॉर्डर मैनेजमेंट, जंगल युद्ध तकनीक और आईईडी से निपटने के तरीकों में दक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें ड्राइविंग, वाहन रखरखाव, ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन, इंजन कार्यप्रणाली और ट्रबलशूटिंग में भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।

जवानों ने 5.56 मिमी INSAS, AK-47, AR-41, SMG, हैंड ग्रेनेड और 51 मिमी मोर्टार जैसे अत्याधुनिक हथियारों का सफलतापूर्वक संचालन सीखा। साथ ही साइबर सुरक्षा और डिजिटल मॉड्यूल्स के माध्यम से आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया गया।

प्रशिक्षण के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, जेंडर सेंसिटाइजेशन, नेतृत्व कौशल और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, क्विज और क्लब गतिविधियों में प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी जीते।

समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं ने मॉक ड्रिल के माध्यम से सीमा सुरक्षा, जवाबी कार्रवाई और संकट प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित दर्शकों में गर्व और उत्साह की भावना भर दी।

अधिकारी ने यह भी बताया कि सुपौल स्थित आरटीसी को भारत सरकार की कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन द्वारा "अति उत्तम श्रेणी" में स्थान दिया गया है। 2019 में स्थापित यह केंद्र सीमित संसाधनों में भी उत्कृष्टता का उदाहरण बना है।

जवानों ने प्रशिक्षण काल में स्वच्छ भारत अभियान, वृक्षारोपण और जन-जागरूकता जैसे सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का परिचय दिया।

समारोह के समापन पर यह संदेश दिया गया कि यह दीक्षांत महज एक पड़ाव नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए एक नए संकल्प का आरंभ है। जवानों का यह दल अब देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं