सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर दौलत पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 और 7 में गुरुवार की संध्या लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। इस अग्निकांड में लगभग 76 परिवारों के करीब 200 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
घटना के बाद से विभिन्न सामाजिक संस्थाएं पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में रविवार को यूनिटी क्लब सिमराही के बैनर तले अग्निकांड से प्रभावित सभी पीड़ित परिवारों के बीच राहत किट का वितरण किया गया।
यूनिटी क्लब के सदस्यों ने बताया कि आग की चपेट में आए दर्जनों परिवारों के पास न तो खाने को कुछ बचा है और न ही रहने की व्यवस्था। ऐसी परिस्थिति में संस्था द्वारा चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
राहत किट में चावल, मुढ़ी, दालमोट, साबुन, सर्फ, आलू, प्याज, नमक, तेल, मच्छरदानी, बेडशीट, मच्छर धूप, बिस्किट सहित अन्य आवश्यक खाद्य एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल की गईं। संस्था ने बताया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए भविष्य में भी प्रयास जारी रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं