Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ड्रग्स तस्करी का हुआ खुलासा, एंबुलेंस से नेपाल भेजी जा रही थी नशीली दवाएं, 6 भारतीय गिरफ्तार




जोगबनी। भारत-नेपाल सीमा पर ड्रग्स तस्करी का एक नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। नेपाल पुलिस ने एक ऐसे एंबुलेंस को पकड़ा है, जिसमें मरीज के बहाने भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप भेजी जा रही थी। इस मामले में नेपाल पुलिस ने 6 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

नेपाल पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात ललितपुर जिले के बागमती गाँवपालिका स्थित छपेली भट्टेडाँडा में जांच के दौरान एक भारतीय एंबुलेंस (BR 05 PA 0421) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से 93,800 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए, जो एक प्रतिबंधित नशीली दवा है।

पुलिस ने एंबुलेंस में सवार जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें सभी भारत के मोतिहारी जिले के राजबजार वार्ड संख्या 33 के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में समीर आलम (20 वर्ष), मुन्ना अंसारी (33 वर्ष), नोर्जान खातून (45 वर्ष),  एक 18 वर्षीय किशोरी (मरीज बनकर), एक 8 वर्षीय नाबालिग बच्चा, एंबुलेंस चालक मोहम्मद उमर शामिल है। 

पूछताछ में एंबुलेंस चालक मोहम्मद उमर ने पुलिस को बताया कि यह ड्रग्स भारत से नेपाल एक बड़े तस्कर गिरोह के जरिए लाई जा रही थी। ड्रग्स की डिलीवरी लेने वाला नेपाल का कारोबारी फिलहाल फरार है। उमर ने यह भी बताया कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए मरीज और बच्चों का सहारा लिया जाता था ताकि एंबुलेंस पर शक न हो।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोनों की जांच शुरू कर दी है, जिससे नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

इस कार्रवाई को भट्टेडाँडा पुलिस चौकी के सहायक निरीक्षक श्रीराम सिंह के नेतृत्व में की गई नियमित जांच के दौरान अंजाम दिया गया। ललितपुर एसएसपी श्यामकृष्ण अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं