Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : भगैत महासम्मेलन का 62वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न, भक्तिमय माहौल में डूबे श्रद्धालु


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 25 एवं कुशहा पंचायत के मयूरवा वार्ड नंबर 1 की सीमा पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासम्मेलन का 62वां वार्षिक महाधिवेशन शनिवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

इस महासम्मेलन में दूर-दराज से पहुंची प्रसिद्ध भगैत मंडलियों और पंजियारों ने अपनी भक्ति गायकी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीनों दिनों तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रोता पहुंचे और देर रात तक भगैत लोकगाथा के वाचन में डूबे रहे।

सम्मेलन के दौरान पंजियारों ने माँ भगवती, कारू बाबा, धर्मराज बाबा, बैनी पंजियार, अंदु पंजियार, ज्योति पंजियार, हरिया और राजा चंद्रबली आदि की जीवन गाथाओं को अपने गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया। यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिनके दर्शन के लिए स्थानीय एवं दूरदराज से श्रद्धालु उमड़े।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता को बल मिलता है। भगैत सम्मेलन न केवल धार्मिक भावनाओं को जाग्रत करता है, बल्कि यह समाज को जोड़ने और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का भी कार्य करता है।

धर्म यज्ञ के मालाधारी उपेंद्र यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। उन्होंने आयोजन में सहभागी बने सभी ग्रामीणों एवं दूर से आए पंजियारों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं