Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अंबेडकर जयंती पर मल्हनी पंचायत में विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन, 60 लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र



सुपौल। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को सदर प्रखंड अंतर्गत मल्हनी पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित सिमरा टोला में जिला प्रशासन द्वारा डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गयानंद यादव, बीडीओ ज्योति गामी और स्थानीय मुखिया नूतन कुमारी सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने किया।

शिविर को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिले में आगामी 100 दिनों के भीतर 1745 महादलित टोलों में इस प्रकार के विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से 20 हजार से अधिक महादलित परिवारों का सर्वे किया जाएगा, जिसमें विकास मित्र, पंचायत सचिव और 22 विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। सर्वे के आधार पर जरूरतमंद परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाया जाएगा।

एसपी शैशव यादव ने कहा कि यदि किसी कारणवश कोई परिवार योजनाओं से वंचित है तो वे संबंधित विभाग में आवेदन दें। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति थाना की स्थापना की गई है, जहां 60 दिनों के भीतर मामलों की जांच पूरी की जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से महादलित टोलों में योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

डीडीसी सुधीर कुमार ने कहा कि यह शिविर विशेष है और इसका आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जिलेभर में किया जाएगा ताकि हर महादलित परिवार को 22 विभागों की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। शिविर में कुल 23 स्टॉल लगाए गए थे, जहां विभागीय अधिकारियों ने लाभार्थियों की समस्याएं सुनीं और समाधान किया। डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं