सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत हुसैनाबाद स्थित श्रीराम दरबार में मंगलवार की संध्या रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र मंडल ने की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 अप्रैल को भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह शोभायात्रा सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक होगी, जिसमें सभी लोग एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेंगे। आयोजन को लेकर पूरे हुसैनाबाद क्षेत्र को भगवा ध्वज और रंग-बिरंगी पताकाओं से सजाया जा रहा है, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया है।
बैठक में सुरेंद्र मंडल, पवन कुमार भारती, बिहारी राम, जनार्दन साह, नुनु लाल मंडल, जोगिंदर मंडल, अशोक मंडल, महेश्वरी मंडल, प्रमोद राम, दीपु राम, शत्रुघ्न राम, राम प्रसाद राम, इंदल मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं