सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रतापगंज खंड एवं एनएमओ सीमा जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में श्रीपुर पंचायत में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 500 मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया और निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
शिविर में भागलपुर से आए डॉ. अलफरोज आलम, डॉ. दिनकर तथा मधेपुरा के डॉ. अंकुश ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ. अलफरोज आलम ने कहा कि आरएसएस के माध्यम से इस तरह के सेवा कार्यों में भाग लेकर ग्रामीणों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई ग्रामीण बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं ले पाते, ऐसे में यह शिविर बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।
पूर्व प्राचार्य महेश्वर गोईत ने कहा कि इस तरह के शिविर समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाते हैं। संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंच रही है।
शिविर के आयोजन में चिकित्सा शिविर प्रभारी राहुल गोईत, व्यवस्थापक रूपेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जयंत जोशी, कुमुद कड़ोगीया, डॉ. राजदेव काड़ोगिया, अमित सिं, प्रो. मन्नू झा, नारायण झा, राजू गोईत, सुशील मरिक, सुनील शर्मा सहित कई स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा। ग्रामीणों ने भी इस चिकित्सा सेवा की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं