Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, April 28

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की ठगी का किया पर्दाफाश, 500 से अधिक महिलाओं से वसूले गए 25 लाख रुपये



सुपौल। दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सदर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर एक बड़े ठगी कांड का खुलासा किया है। ये महिलाएं सुपौल और मधेपुरा जिले की रहने वाली हैं। आवेदन में बताया गया है कि इक्यूटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पटना और गृह लक्ष्मी कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोन देने के नाम पर प्रत्येक महिला से पाँच हजार रुपये बतौर प्रोसेसिंग शुल्क वसूला।

बताया गया कि एक-एक महिला से 5,000 रुपये की दर से कुल लगभग 500 महिलाओं से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की गई। लोन की राशि देने की बात 21 अप्रैल 2025 को कही गई थी, लेकिन निर्धारित तिथि को बैंक कार्यालय बंद मिला। पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

महिलाओं का कहना है कि ये फर्जी बैंक कार्यालय सुपौल नगर परिषद के वार्ड संख्या-04 गौरवगढ़ चौक व पिपरा रोड के पास, राकेश साह के मकान में संचालित हो रहा था। मकान को आशुतोष राणा, निवासी साहेबगंज, मुजफ्फरपुर (मोबाइल: 9263732453) ने किराये पर लिया था।

ठगी में शामिल कर्मचारियों में सरोज कुमार (9942633569), संतोष कुमार (9942840263), अभिषेक कुमार (9942837124), देवेंद्र कुमार (9942407720) और सनोज कुमार (7260837063) के नाम सामने आए हैं। कई महिलाओं से पैसे फोन पे के माध्यम से भी लिए गए हैं।

इस घटना को लेकर लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियां आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने का माध्यम बन गई हैं। खासकर गरीब और लाचार महिलाओं को झांसा देकर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन और सरकार को तत्काल इस पर संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं