Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पूर्व विधायक विश्वनाथ गुरमैता की 40वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित


सुपौल। बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के संस्थापक एवं पूर्व विधायक विश्वनाथ गुरमैता की 40वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कॉलेज परिसर में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय कृष्ण गुरमैता ने की।

इस अवसर पर कॉलेज के कर्मियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय गुरमैता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद कॉलेज के प्राचार्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता ने स्वर्गीय गुरमैता के सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाज सेवा के प्रति समर्पित थे। वर्ष 1976 में वे सहरसा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे। इसके बाद 1980 से 1985 तक वे किशनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे।

उन्होंने भारत सेवक समाज के संयोजक, ग्राम पंचायत करजाइन के मुखिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, जिला पार्षद उपाध्यक्ष, रेलवे परामर्शदात्री समिति गोरखपुर के सदस्य, बनमनखी चीनी मिल प्रबंध समिति के सदस्य, कोसी क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य, ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के प्रबंध समिति के सचिव सहित विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाजहित में योगदान दिया। वे बिहार राज्य क्रीड़ा परिषद और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भी रहे।

गौरतलब है कि भपटियाही स्थित विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय में स्वर्गीय गुरमैता की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च 2018 को किया था। उस अवसर पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

पुण्यतिथि समारोह में बीएन कॉलेज की अध्यक्ष मंजू देवी, चंद्र नारायण गुरमैता, राजकुमार गुरमैता, लक्ष्मी नारायण, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद शाह, प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष यादव, महेश पांडे, राजेंद्र प्रसाद शाह, उपेंद्र शाह, रामप्रसाद अरगरिया, नारायण रजक, विजय सिंह, सुशील कुमार मोदी, यदुनंदन मेहता, फिदा हुसैन, सावित्री देवी, मोतीराम सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं कॉलेजकर्मी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं