Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज व कोरियापट्टी में 378 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच, पीएम मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत लगे विशेष शिविर


सुपौल। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल और कोरियापट्टी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 378 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित शिविर में 280 गर्भवती महिलाएं पहुंचीं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने उनकी जांच की। जांच के अंतर्गत ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हेपेटाइटिस, यूरीन टेस्ट, एचआईवी समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षण किए गए। वहीं, कोरियापट्टी स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में 98 गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।

स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने महिलाओं को जरूरी परामर्श दिया और मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. इंद्रदेव यादव, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. इश्तियाक अहमद, किरण कुमारी, सरस्वती कुमारी, रंजू कुमारी और अंजू कुमारी सहित कई अनुभवी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

शिविर में विभिन्न पंचायतों की आशा कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और गर्भवती महिलाओं को शिविर स्थल तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किया गया।

इस सफल आयोजन से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है और गर्भवती महिलाओं में समय पर जांच को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं