सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना पुलिस को दिवा गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 355 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुराना करजाईन थाना के निकट की गई।
थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को नियमित गश्ती के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध सिटी रिक्शा को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 355 बोतल 'दिलवाले' ब्रांड की नेपाली सोफी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बनैलीपट्टी निवासी संजय मेहता के रूप में हुई है, जो शराब की तस्करी में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब और सिटी रिक्शा को जब्त कर लिया तथा संजय मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं