सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया पावर ग्रिड के पास एनएच-327ई पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पथरा दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 4 निवासी किशोर सादा के 25 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार करण के रूप में की गई है।
अंकुश की मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच-327ई पर रखकर मुसहरी टोला के पास सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंकने का आरोप लगाया और पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही परिजन व ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा और अंकुश के कार्यस्थल—एक स्थानीय स्टूडियो—के संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय मुखिया सुभाष यादव ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। यह प्रदर्शन करीब पांच घंटे तक चला, जिससे पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
परिजनों के अनुसार, अंकुश सोमवार रात कटैया गोठ स्थित एक शादी समारोह में गाना गाने गया था। कार्यक्रम के बाद वह घर लौट रहा था, जब मंगलवार सुबह वह पावर ग्रिड के पास घायल अवस्था में मिला। परिजनों ने पहले ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अंकुश तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी मां बिंदुला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं मंझले भाई बिरबल और छोटे भाई मनू परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं