Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए वीरपुर एसडीपीओ के रीडर, भीमनगर कांड में नाम हटाने के लिए मांगे थे 30 हजार रुपये


सुपौल। पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह वीरपुर एसडीपीओ के आवासीय परिसर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के रीडर एएसआई मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने वीरपुर आईबी में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि यह कार्रवाई भीमनगर थाना कांड संख्या 15/2024 से जुड़ी हुई है। इस मामले में कुछ लोगों के नाम हटाने के लिए एएसआई बिट्टू कुमार द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

फरियादी की शिकायत पर निगरानी टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को तय समय पर जब फरियादी रिश्वत देने पहुंचा, उसी दौरान बिट्टू कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। टीम द्वारा पकड़े गए एएसआई से वीरपुर कोसी आईबी में पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने एसडीपीओ के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी, हालांकि इस संबंध में एसडीपीओ की संलिप्तता का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है। पूछताछ अब भी जारी है।

वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि निगरानी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई उनके संज्ञान में है, लेकिन उनके नाम पर रिश्वत मांगे जाने की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही इसमें उनकी कोई भूमिका है।

इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल, अवर निरीक्षक गणेश कुमार, पीटीसी सत्यापनकर्ता कृष्णा मुरारी कश्यप, सिपाही रणधीर कुमार एवं सुधीर कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार एएसआई को कानूनी प्रक्रिया के तहत भागलपुर स्थित निगरानी न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं