सुपौल। वीरपुर पुलिस ने शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 स्थित गोल चौक से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गश्ती के दौरान पुलिस ने इन दोनों को 30 बोतल नेपाली देशी शराब और एक बाइक के साथ रंगे हाथों दबोचा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान आनंद कुमार (23 वर्ष) और नितेश कुमार यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस की टीम नियमित दिवा गश्ती पर थी। इसी दौरान गोल चौक के पास एक गैरेज के समीप दो युवक बाइक पर सवार होकर किसी को शराब की डिलीवरी देने वाले थे। संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी के दौरान शराब से भरा बैग बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब नेपाली देशी उमंगा ब्रांड की थी, जिसकी कुल मात्रा 9 लीटर पाई गई।
जब्त की गई बाइक का नंबर बीआर 50एबी/2653 है। दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और लोगों से अपील की जा रही है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।
कोई टिप्पणी नहीं