सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर में बनने वाले 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस भवन का निर्माण चार करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। दोनों मंत्रियों ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का शुभारंभ किया।
मौके पर डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने मंत्रियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। मंच पर अपर समाहर्ता रशीद कलीम अंसारी, सीएस ललन ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, सुपौल नगर परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र झा, एसडीएम नीरज कुमार, जिला परिषद अर्चना मेहता, गोपाल आचार्य समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को भी पौधे भेंट किए गए।
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बेहद शुभ है। नवरात्र का दशमी तिथि और साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। उन्होंने कहा कि भीमनगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है, और यहां उच्च स्तर का अस्पताल बनना न केवल क्षेत्र के लिए बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी जरूरी है। मंत्री ने कहा कि अस्पताल निर्माण के साथ इंटरनेशनल लेवल की स्वास्थ्य सुविधाएं भी विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर केवल ईंट और पत्थर से नहीं बनते, इसके लिए हमें अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना होगा।
डीएम कौशल कुमार ने कहा कि भीमनगर अस्पताल की स्थिति संसाधन और मानव बल की कमी के कारण कुछ समय से असहज रही है, परंतु अब समय के साथ परिवर्तन होगा। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र नेपाल से सटे होने के कारण यहां एक सशक्त अस्पताल की आवश्यकता है। डीएम ने मंत्री से डॉक्टर-नर्स के लिए आवास सुविधा, अस्पताल में बाउंड्री वॉल, और शुद्ध पेयजल की मांग की। साथ ही दिसंबर में ट्रांसफर हुए 113 एएनएम की जगह एकमात्र एएनएम की प्रतिनियुक्ति की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
कोई टिप्पणी नहीं