सुपौल। थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर तीन घंटे तक एनएच-27 को जाम कर दिया। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया।
मृतक की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 2, दुआनियां गांव के राम टोला निवासी दिलीप राम के पुत्र किशोर कुमार राम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, किशोर रात करीब 10:30 बजे खाना खाकर रोज की तरह अपने पड़ोसी रिश्तेदार के घर सोने जा रहे थे। जैसे ही वे एनएच-27 पर चढ़े, सिमराही से फॉरबिसगंज की ओर जा रहे एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने, जो एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, किशोर को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किशोर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देख अवाक रह गए। आनन-फानन में किशोर को पीएचसी प्रतापगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोर की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-27 को जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थाना अध्यक्ष प्रमोद झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। इसके बाद सीओ आशु रंजन, पंचायत मुखिया प्रताप बिराजी और सरपंच मजीद साफी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। रविवार को शव के वापस आने के बाद किशोर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया गया। मुखाग्नि उनके सबसे छोटे भाई ने दी। श्मशान घाट पर उपस्थित हर आंख नम थी, क्योंकि तीन दिन बाद यानी 16 अप्रैल को किशोर की शादी होनी थी। जिस माथे पर सेहरा सजना था, वहां अब चिता की आग थी। गांव में शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं