सुपौल। भपटियाही बाजार के पास गुरुवार को एनएच 27 पर सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार चार चक्के वाहन की ठोकर से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भपटियाही बाजार वार्ड संख्या 9 निवासी शंकर साह के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंकर साह अपनी हाईवा गाड़ी देखने के लिए एनएच 27 पर आए थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी सिमराही से निर्मली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार चार चक्के वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शंकर साह की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया। वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और अपनी गाड़ी लेकर निकल गया।
शंकर साह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी सुलेखा देवी, पुत्र संतोष शाह और पुत्री समेत परिवार के अन्य सदस्य रो-रो कर बेहाल हैं। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं