Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : एनएच 27 पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के एनएच 27 पर पिपराखुर्द गांव के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सिलीगुड़ी से मोतिहारी जा रही राज बस (संख्या- बीआर 31 पीए 6524) अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। इस बस में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भपटियाही भेजा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने घायलों का इलाज किया।

घायलों में सपना कुमारी (19 वर्ष) – सिवान, रिंकू देवी (30 वर्ष) – सिवान, रानी कुमारी (5 वर्ष) – सिवान, राहुल साह (20 वर्ष) – छपरा, देवंती देवी (70 वर्ष) – छपरा, लक्ष्मण राम (60 वर्ष) – मुजफ्फरपुर, रघुवंश प्रसाद साह (50 वर्ष) – मुजफ्फरपुर शामिल हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं