Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : एएलवाय कॉलेज में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जारी, लोगों को कराया गया योगाभ्यास

 


सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में 2 अप्रैल से प्रारंभ हुआ 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जारी है। यह शिविर 26 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें नियमित रूप से छात्रों एवं स्थानीय लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है तथा योग के महत्व की जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका रितंभरा भारती (जिला प्रभारी सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य), जो पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से संबद्ध हैं, ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया और योग के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन बना रहता है।

शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों में आकांक्षा, शिल्पी ज्योति, दीपा शर्मा, सृष्टि शर्मा, सरिता कुमारी, खुशबू कुमारी, कंचन देवी, निधि चौहान, आदित्य कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिव्या भारती, ईशा कुमारी, आभा कुमारी, रंजन देवी, अभिजीत कुमार, रणजीत सिंह, विनोद कुमार, प्रिंस कुमार और रोहित कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं एवं नागरिक शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं