सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो अंतर्गत विद्यापुरी मुहल्ले में स्थित महुआ रोड पर चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने अमर कुमार मल्लिक के बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब ढाई लाख की संपत्ति चुरा ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमर कुमार मल्लिक 15 अप्रैल को अपने घर में ताला लगाकर दिल्ली रवाना हुए थे। 17 अप्रैल को उनके पड़ोसी मनोज कुमार झा ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा और तत्काल उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही अमर कुमार मल्लिक ने फोन पर बताया कि घर के गोदरेज में रखे हुए 50 हजार रुपये नकद और लगभग 2 लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी चोरी हो गए हैं।
चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। चोरों ने न सिर्फ ताला तोड़ा बल्कि घर का सारा सामान भी बिखेर दिया। मामले में अमर कुमार मल्लिक के बहनोई ने सुपौल थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए संभावित सुरागों पर काम किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं