सुपौल। राष्ट्रीय चिकित्सा संगठन के तत्वावधान में बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस स्वास्थ्य सेवा अभियान का आयोजन मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा, सीमा जागरण मंच, विद्या भारती एवं सेवा भारती के सहयोग से किया गया था।
शनिवार से शुरू हुए इस शिविर में रविवार को नगर क्षेत्र के कारगिल चौक, फतेहपुर, मूसहरी टोला, बलुआ और सरस्वती शिशु मंदिर, गोल चौक सहित कई स्थानों पर मेगा मेडिकल कैम्प लगाया गया। कुल 32 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग 2500 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच की और उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, दरभंगा, खगड़िया और पटना से आए चिकित्सकों को स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं