सुपौल। अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महिला पतंजलि योग समिति बिहार (पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से संबद्ध) के सहयोग से 02 अप्रैल 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव द्वारा किया गया।
योग प्रशिक्षण का संचालन योग प्रशिक्षक रितंभरा भारती, जिला प्रभारी (सुपौल) सह राज्य कार्यकारिणी द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने रीबन काटकर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया, इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रो. अशोक कुमार, रितंभरा भारती एवं कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में प्राचार्य ने कहा कि योग के अभ्यास से व्यक्ति अपने शरीर और मन के प्रति अधिक जागरूक होता है। योग मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने वाला प्राचीन अभ्यास है, जिसमें शारीरिक मुद्राएं, प्राणायाम और ध्यान शामिल होते हैं। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ और सक्रिय रखता है। युवाओं के लिए यह तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाने और मानसिक क्षमता को तेज करने में सहायक होता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली में लोग अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते, जिससे उनकी दिनचर्या असंतुलित हो जाती है। ऐसे में योग अभ्यास संजीवनी का कार्य करता है। एनएसएस के स्वयंसेवक 'माय भारत' पोर्टल के माध्यम से योग जागरूकता फैला रहे हैं, जो सराहनीय पहल है। इस प्रशिक्षण शिविर में जुड़कर स्वयंसेवक न केवल स्वयं का बल्कि परिवार और समाज के स्वास्थ्य एवं विकास में भी योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर गगन कुमार, दिग्दर्शन, रणजीत सिंह, रिया भारद्वाज, आकांक्षा, शिल्पी ज्योति, लवली कुमारी, चुनचुन कुमारी, सरिता कुमारी, दिव्या भारती, ईशा कुमारी, प्रभात कुमार, हीरेंद्र कुमार, बिट्टू कुमार सहित कई अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं