Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, May 13

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

24 अप्रैल को झंझारपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू की


सुपौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित भैरव स्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए एनडीए की ओर से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रविवार को सुपौल जिला मुख्यालय के पिपरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में एनडीए की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।

सांसद श्री कामैत ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में पांच लाख लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि तैयारियों की समीक्षा के लिए 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे इसी रिसोर्ट में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जिले के सभी विधायक एवं एनडीए के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें सुपौल जिले से भी हजारों लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस दौरे के दौरान बिहार को कई सौगातें देंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, विजय पासवान, दिलीप सिंह, संजीव नयन गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, अजय कुमार अजनबी, अमित गुप्ता सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं